श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की 600 मेगावाट क्षमता की यूनिट क्रमांक एक ने 230 दिन निर्बाध विद्युत उत्पादन का रचा नया इतिहास

RAKESH SONI

श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की 600 मेगावाट क्षमता की

यूनिट क्रमांक एक ने 230 दिन निर्बाध विद्युत उत्पादन का रचा नया इतिहास


खंडवा। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की 600 मेगावाट क्षमता की यूनिट क्रमांक एक ने पुराने सभी रिकार्डों को तोड़ते हुए नया इतिहास रचा। यह यूनिट लगातार 230 दिन से निर्बाध बिजली उत्पादन कर रही है। यह इकाई 19 नवम्बर 2021 से निर्बाध व सतत् रूप से विद्युत उत्पादन कर रही है। मालूम हो यह यूनिट फरवरी 2014 को क्र‍ियाशील हुई थी। इससे पूर्व वर्ष 2008-09 में पावर जनरेटिंग कंपनी की सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 62.5 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 2 ने 205 दिन लगातार विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड कायम किया था। श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के सभी अभ‍ियंताओं व कार्मिकों द्वारा एक कार्य योजना बना कर इस लक्ष्य को अर्जित किया गया।

इससे पूर्व मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 11 ने 202 दिनों तक लगातार विद्युत उत्पादन करने का रिकार्ड बनाया था। पावर जनरेटिंग कंपनी की सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक 10 और संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई क्रमांक चार क्रमशः लगातार 186 एवं 130 दिनों का विद्युत उत्पादन करने का कीर्तिमान बना चुकी हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!