पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले आरोपी तांत्रिक बाबा को 12 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

RAKESH SONI

पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले आरोपी तांत्रिक बाबा को 12 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

सारणी। दिनांक 18/07/2021 को प्रार्थी रामबाई पति रामराब धुर्वे उम्र 40 वर्ष निवासी सालीढाना की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी द्वारा जान से मारने के लिए पेट्रोल डाल कर आग लगाने की रिपोर्ट पर थाना सारणी मे अपराध क्रमांक 426/21 धारा 307 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। जांच के दौरान पीड़िता द्वारा बाबा मोतीनाथ पर संदेह व्यक्त किया गया था। घटनास्थल का निरीक्षण पर एक बांस की कुबड़ी पाई गई जिसकी पहचान पीड़िता एवं उसके पुत्र द्वारा की गई एवं बताया गया कि उक्त बांस की कुबड़ी/ लकड़ी मोतीनाथ बाबा की हैं उक्त बाबा पीड़िका का गुरुभाई हैं एवं घर आना जाना हैं। प्रकरण मे पीड़ित रामराव पिता सुरजु धुर्वे निवासी सालीढाना की इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय मे मृत्यु हो चुकी हैं। जिससे प्रकरण मे धारा 302 भादवि बड़ाई गई।
प्रकरण में आरोपी मोतीनाथ बाबा उर्फ धनसिंह धुर्वे की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के निर्देशन एवं एसडीओपी सारणी महेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में विशेष टीम गठन किया गया। गठीत दल द्वारा हर संभव स्थान पर तलाश की जाकर आरोपी मोतीनाथ बाबा उर्फ धनसिंह धुर्वे को हर्राढाना के जंगल से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी मोतीनाथ बाबा से पूछताछ करने पर बताया गया कि गुरुबहन रामबाई को मकान सुधारने के लिए 11000/- रुपये दिए थे जो कि वापस मांगने पर रामराव धुर्वे द्वारा गोली मारने की धमकी दी गई जिससे गुस्से मे आकर रात्रि मे सोते समय पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। उक्त घटना को अंजाम देते हुए आरोपी मोतीनाथ बाबा का हाथ भी जल गया था।
उपरोक्त आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तारी में उनि विजय सिंह ठाकुर थाना प्रभारी रानीपुर चौकी प्रभारी घोडाडोंगरी उनि रवि शाक्य, उनि अर्जुन सिंह उइके थाना रानीपुर तथा टीम सउनि बी.डी. मिश्रा, प्र.आर. भजनलाल, प्र.आर. इस्तयाक अली, आरक्षक 475 सतीश वाड़िवा, आरक्षक 160 कैलाश हर्णे, आरक्षक 297 मुकेश ब्यालसे एवं आरक्षक राजेन्द्र धाड़से साइबर सेल का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!