दो वर्षीय बालिका की करंट लगने से मौत l
सारणी। वार्ड क्रमांक 2 राधाकृष्णन वार्ड के विजय नगर मोहल्ले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। 2 वर्षीय बालिका की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई घटना रविवार दोपहर करीब 12:00 बजे की है जब विजय नगर में रहने वाले वसंत मंडल उम्र 34 वर्ष के घर पर अचानक मातम का माहौल छा गया दरअसल वसंत मंडल की 2 वर्षीय बालिका भूमि अपने ही घर पर खेलते हुए कूलर के पास जाकर बैठ गई और कूलर को छूते ही करंट लगने से भूमि की मौके पर ही मौत हो गई जिसके दिखाई ना देने पर बड़े भाई ध्रुव मंडल उम्र 8 वर्ष ने कूलर की आड़ में जाकर देखा कि उसकी छोटी बहन भूमि कूलर के पास सोई हुई है। उसने अपने पिता वसंत को जाकर बताया कि बहन कूलर के पास सोई हुई है। तब पिता वसंत ने उसे हाथ लगा कर देखा तो पिता को भी हल्का सा करंट का एहसास हुआ तब कूलर का प्लग बंद कर पिता ने बच्ची को गोद में उठाया तो देखा कि वह मृत अवस्था में पड़ी थी जिसे तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए एमपीईबी के अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है।