केंद्रीय विद्यालय सारणी मे 493 नागरिकों ने वैक्सीन लगाया

RAKESH SONI

केंद्रीय विद्यालय सारणी मे 493 नागरिकों ने वैक्सीन लगाया

 

सारणी। केंद्रीय विद्यालय सारणी में कोविड-19 के प्रभारी किशोर वर्दे,कोविड-19 के सह प्रभारी भीम बहादुर थापा, के व्यवस्था से नागरिकों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है l ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भी जागरूकता देखी जा रही है l वह भी केंद्र विद्यालय सारणी में आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं l आज केंद्रीय विद्यालय सारणी में 493 लोगों को वैक्सीन लगाए गए हैंl जबकि मंगलवार और शुक्रवार को सेंटर बंद रहता है l उसी प्रकार कल शुक्रवार को सेंटर बंद रहेगा l नागरिकों की सुविधा को व्यवस्थित रखने में स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, भारतीय नर्सिंग कॉलेज, की छात्राएं एवं समाजसेवियों, के द्वारा अधिकारी डॉक्टर संजीव, शर्मा विजय सिंह, प्रकाश माकोडे, नगर पालिका अधिकारी सी के मेश्राम, कमल किशोर भावसार, जे डी मंडलेकर, मधुकर सूर्यवंशी, मोहम्मद असलम, खान पंकज बडोनिया, महेंद्र चौरसिया, निराकार सागर, प्रवीण धोट, मुकेश नागले, राहुल कापसे, प्रवीण सोनी, नरेंद्र पचलाने, प्रियंका मोहबे, किरण साखरे, सारिका लाल, मीना शर्मा, पारुल अतुलकर, गीता मंडल, निधि डेहरिया, करिश्मा मालवे, सावित्री सिलावट, राम लखन भारद्वाज, चंद्रकला महोबे, पूनम पिंजरे, शशि जयंत, वर्षा साहू, मंगला नरे, रजनी सिरसाम, स्वाति मालवीय, गीता मालवीय, रंजीता पाटिल, सरिता नागले, रानो रावतेल, मोनिका निवारे, इंदिरा अतुलकर, भारती नागले, रीना अकोदिया, संगीता जावलकर, खुशबू यादव, नम्रता सोलंकी, मुस्कान राजपूत, काजल बेलवंशी, शीतल बेलवंशी, महिमा आम्रबंशी, शाजिया अंसारी, शेख ईसाक आदि है

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!