पेड़ गिरने से चलता वाहन हुआ क्षतिग्रस्त, तीन लोगों की बची जानl
सारनी । वार्ड क्रमांक 3 महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड के नई बस स्टैंड के सामने शिव मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर एक मारुति सुजुकी इको वाहन क्रमांक एमपी 48 C 5973 पाठाखेड़ा से शोभापुर कॉलोनी की ओर जा रही थी, कि तभी नई बस स्टैंड के सामने जड़ से कमजोर एक पेड़ वाहन पर जा गिरा जिससे वाहन का पिछला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन में एक ही परिवार के पिता सहित 2 पुत्र 3 लोग सवार थे वाहन मालिक मुकेश पाल, छोटा भाई उमेश पाल व पिता लेखराज पाल जिनकी इस घटना में जान बच गई। हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements