हम देंगे सच का साथ,प्रशासन करे निष्पक्ष जांच
पुलिस की छवि को धूमिल करने की साजिश रच रहे है आपराधिक प्रवत्ति के लोग
आमला।आमला में हाल ही में हुई गोली चालन की घटना को दूसरा रूप देने का प्रयास कर रहे हैं आमला के आपराधिक प्रवत्ति के लोग,वर्तमान थाना प्रभारी सुनील लाटा की बेहतर कार्यप्रणाली से आमला में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगा है।आमला में आपराधिक गतिविधि से जुड़े लोगो मे भय का माहौल है।आम जनता आमला थाना प्रभारी की कार्यशैली से संतुष्ट है।वही आपराधिक प्रवत्ति के लोग इस गोली चालन की घटना को गलत दिशा में ले जाने का प्रयास कर रहे है।
शनिवार को हुए गोलोकांड के आरोपी भानु ठाकुर जिसने तीन मासूमो की निर्मम हत्या कर दी थी।जिसमे भानु ठाकुर की एक प्रेमिका सहित दो बेगुनाह शामिल थे।आरोपी भानु ठाकुर और बरखा के संबंधों की जानकारी दोनो परिवारों को पूर्व से थी।आरोपी अपने भाइयों के साथ रहता था और ट्रक ड्राइवर था जो घटना के कुछ दिन पहले ही घर आया था और अपनी मां और भाइयों के साथ रह रहा था।घटना दिनांक को भी आरोपी अपने घर से बरखा के घर गया था।बरखा के घर जाकर बोला कि बरखा तेरी मम्मी को बुला मुझे शादी की बात करना है।मेरे परिवार वाले लोग तैयार है।इस पर बरखा ने कहा कि मम्मी घर पर नही है।तब पुनः आने का कहकर भानु वहां से चला गया और करीब एक से डेढ़ घण्टे बाद फिर भानु बरखा के घर पहुंचा और घटना को अंजाम दिया।हो सकता है आरोपी के परिवार में यह जानकारी होगी।पुलिस की गहनता से आरोपी के दोस्तो एवम सम्बंधित लोगो के साथ ही मोबाइल काल डिटेल के आधार पर पुलिस को पूछताछ करनी चाहिये कि ये हथियार कहाँ से लाया इसकी जानकारी निकल सके तथा भविष्य में ऐसे अपराध की पुनरावृत्ति न हो सके।कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस पर झूठे आरोप लगाकर सही जांच से दिशा भटकाने का कार्य कर रहे है।आरोपी के भाई नागेश द्वारा आत्महत्या की गई थी नागेश के शव को सड़क पर रखकर कुछ असामाजिक तत्व पुलिस के खिलाफ अनावश्यक नारे बाजी कर दबाव बना रहे थे।इन आसामाजिक तत्वों का इसके माध्यम से पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाना था जिससे पुलिस पर दबाव बन सके और ये तत्व अपने गलत कार्यो को अंजाम दे सके।
मौके पर ही जब आमला टी आई सुनील लाटा पहुंचे तो नारेबाजी करने वाले आसामाजिक तत्व वहां से भाग गए।परिवार जनों ने नागेश के शव को घर मे ले जाकर अंतिम क्रिया करवाया।इस घटना की आड़ में आमला के आपराधिक प्रवत्ति के लोग और आसामाजिक तत्त्व अपनी रोटियां सेंकने में लगे है।घटना की निष्पक्ष जांच न हो सके और पुलिस पर दबाव बन सके इस पर लगे हुए है।आमला के आम जनमानस को पुलिस की निष्पक्ष कार्यवाही पर पूरा भरोसा है और सुनील लाटा टी आई आमला की कार्यप्रणाली पर पूरा विश्वास है कि सही जांच हो सकेगी।इस हेतु पूछताछ में संबंधित व्यक्तियों को पुरा पूरा सहयोग करना चाहिये ताकि घटना के दोषियों पर उचित कार्यवाही हो सके।