बाइक चालक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, चालक गंभीर रूप से घायलl
सारणी। विजय स्तंभ चौक से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी दुर्गा मंदिर के सामने एक बाइक चालक द्वारा राह चलते बुजुर्ग को टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शुक्रवार की सुबह 10:45 से 11:00 बजे के करीब की है जब पंजाब राव पाटनकर विजय स्तंभ की ओर पैदल आ रहे थे तभी बाइक चालक सुरेश पाटिल ने सामने से उन्हें टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि पैदल चालक पंजाब राव पाटणकर करीब जमीन से 8 फीट ऊपर उछल गए और नीचे गिर गए जिससे पंजाब राव के सिर पर गंभीर चोट आ गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया इस हादसे में बाइक चालक को भी गंभीर चोट आई है जिसे प्राथमिक उपचार के लिए एमपीईबी के अस्पताल में भर्ती कराया गया जिस की स्थिति गंभीर होनेेेे के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य्य केंद्र घोड़ाडोंगरी रेफर कर दिया गया।