जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन 11 जुलाई से 11 अगस्त तक

RAKESH SONI

जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन 11 जुलाई से 11 अगस्त तक

————————————————-

जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन 11 जुलाई से 11 अगस्त 2021 तक किया जायेगा। इस वर्ष का नारा ‘‘आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी’’ है। परिवार नियोजन हेतु इन गतिविधियों को दो भागों में विभाजित किया गया है- जिसमें दम्पत्ति सम्पर्क पखवाड़ा 10 जुलाई तक संचालित होगा एवं जनसंख्या स्थिरता सेवा प्रदायगी माह 11 जुलाई से 11 अगस्त 2021 तक संचालित होगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी ने समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 11 जुलाई से प्रारंभ होने वाले जनसंख्या स्थिरता माह को सफल बनाने के लिए सघन प्रचार प्रसार एवं व्यक्तिगत सम्पर्क के माध्यम से सभी चिन्हित लक्ष्य दम्पत्तियों से सम्पर्क कर उन्हें प्रेरित करना सुनिश्चित करें।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!