देवा आवाहन एवं पूजन के साथ शुरू होगा 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ

RAKESH SONI

देवा आवाहन एवं पूजन के साथ शुरू होगा 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ

सारणी । स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ के माध्यम से रामरख्यानी स्टेडियम में दिनांक 16 से 19 दिसंबर तक 51 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है प्रथम दिन शुक्रवार को गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी से यज्ञ के निमित्त भव्य जल कलश यात्रा एवं सद्ग्रंथ शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई

यज्ञ स्थल रामरख्यानी स्टेडियम में जाकर समाप्त हुई. 17 दिसंबर को प्रात 9:00 बजे से देव आवाहन पूजन के साथ यहां गायत्री महायज्ञ प्रारंभ हो जाएगा. महायज्ञ के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से ब्रह्मवादिनी बहनों की टोली भी पहुंच चुकी है. यहां गौरतलब है कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार वर्ष 2022 _23 को नारी सशक्तिकरण वर्ष के रूप में मना रहा है अतः इस महायज्ञ में प्रमुख रूप से नारी सशक्तिकरण के विषय में संगीत और प्रवचन होंग

गायत्री परिवार के मुख्य प्रबंधक गुलाब राव पांसे तथा ट्रस्ट मंडल के सभी सदस्य रामराव सराटकर, प्रशांत पांसे, योगेश साहू, संजीव त्रिपाठी, मीरा गावनडे ,राधा चिल्हाटे, वंदना ठाकरे, कांति गुलवासे व गायत्री परिवार से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सभी धर्म प्रेमी प्रेमी बंधुओं से आयोजन का पुण्य लाभ लेने का अनुरोध किया है.

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!