मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत बैतूल में 51 वर-वधु बंधे परिणय बंधन में सांसद ने दिया आशीर्वाद, नपाध्यक्ष ने पखारे वर-वधु के पैर

RAKESH SONI

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत बैतूल में 51 वर-वधु बंधे परिणय बंधन में

सांसद ने दिया आशीर्वाद, नपाध्यक्ष ने पखारे वर-वधु के पैर

बैतूल। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत जिला मुख्यालय पर लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नव विवाहित वर-वधु को सांसद श्री डीडी उइके ने आशीर्वाद दिया। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बारस्कर ने पैर पखारकर नवदंपत्ति के सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की।

सामाजिक न्याय-दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग एवं नगर पालिका बैतूल व बैतूलबाजार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से आए 51 वर-वधु परिणय सूत्र में बंधे। वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान शहीद भवन से बाजे-गाजे के साथ बारात निकाली गई, जो स्टेडियम पहुंची, जहां विभिन्न वैवाहिक रस्में विधि-विधान से पूर्ण कराई गईं। एक जोड़े का मुस्लिम रीति-रिवाजों से निकाह संपन्न कराया गया।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत प्रत्येक दंपत्ति को उपहार स्वरूप 51 बर्तन, बिस्तर सेट, रेडियो, कलर टीवी, सिलाई मशीन, टेबल फेन, दीवार घड़ी, डाइनिंग टेबल कुर्सी सेट, आभूषण-पायल, बिछिया, माथा टीका, मंगलसूत्र सहित अन्य गृहस्थी उपयोगी सामग्री भेंट की गई। साथ ही 11 हजार रुपए राशि का चेक भी प्रदाय किया गया।

सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, बैतूलबाजार नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती दुर्गावती वर्मा, उपाध्यक्ष श्री सुरेश गायकवाड़, पूर्व अध्यक्ष श्री सुधाकर पंवार, बैतूल नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री महेश राठौर सहित पार्षदगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वर-वधु पक्ष के परिजन मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!