पाथाखेड़ा के वार्ड 26, 27 व 28 होंगे रोशन, सब स्टेशन व विद्युतीकरण कार्य का लोकार्पण 30 को
_सांसद, विधायक, नपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष करेंगे लोकार्पण, सुपर मार्केट शोभापुर, बगडोना कॉलेज क्षेत्र और हवाई पट्टी क्षेत्र में एलटी लाइन विस्तार का भूमिपूजना होगा। _
सारनी। नगर पालिका सारनी अंतर्गत पाथाखेड़ा क्षेत्र के वार्ड 26, 27 एवं 28 में बिजली लाइन पहुंचाने का बहुप्रतीक्षित कार्य पूरा हो गया है। इन तीनों वार्डों को रोशन करने के लिए विद्युत विस्तारीकरण एवं सब स्टेशन निर्माण कार्य का लोकार्पण बुधवार 30 जून 2021 को किया जाएगा। इसके साथ ही नगर में अन्य विकास कार्यों की आधारशीला भी रखी जाएगी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बैतूल-हरदा सांसद श्री दुर्गादास उइके रहेंगे। विशेष अतिथि आमला-सारनी विधायक डॉ. योगेष पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आशा महेंद्र भारती एवं उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा रहेंगे। कार्यक्रम समस्त पार्षदों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा।
मुख्य नगर पलिका अधिकारी श्री सीके मेश्राम ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम बुधवार 30 जून 2021 को सुबह 10.30 बजे पाथाखेड़ा पुलिस चौकी के समीप नव निर्मित सब स्टेशन परिसर में होगा। यहां करीब 2.11 करोड़ की लागत से विद्युत विस्तार एवं सब स्टेशन निर्माण कार्य का लोकार्पण होगा। उक्त सब स्टेशन व विद्युत विस्तार कार्य से पाथाखेड़ा के वार्ड 26, 27 एवं 28 के नागरिकों को बिजली मिल सकेगी। साथ ही वार्ड 1 में सुनील अग्रवाल द्वारा निर्मित कॉलोनी का बाह्य विद्युतीकरण कार्य का भूमिपूजन भी होगा। कार्यक्रम के दौरान वार्ड 10 में 94 कैनाल रोड पर एलटी लाइन विस्तार, वार्ड 21 में विद्युत विस्तारीकरण एवं शोभापुर कॉलोनी के वार्ड 34 एवं 35 के बीच सुपर मार्केट क्षेत्र में विद्युत विस्तार कार्य का भूमिपूजन होगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मेश्राम ने बताया कि इससे पहले 10 बजे बगडोना हवाई पट्टी पर आयोजित कार्यक्रम में वार्ड 36 बगडोना हवाई पट्टी एरिया में एलटी लाइन विस्तार एवं वार्ड 36 के ही शासकीय महाविद्यालय क्षेत्र में एलटी लाइन के विस्तार कार्यों का भूमिपूजन अतिथियों द्वारा किया जाएगा।