5 से 15 अप्रैल तक लगेंगे प्रधानमंत्री आवास के लिए पंजीयन शिविर
सारनी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा निर्माणाधीन एएचपी धटक के ईडब्ल्यूएस आवासों का पंजीयन हितग्राहियों के अंशदान हेतु ऋण स्वीकृत कराने की कार्यवाही के लिए निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में 5 से 16 अप्रैल तक 10 शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने बताया कि शासन द्वारा संशोधित आदेश के अनुसार इस योजना में गैर स्लम बस्ती के पात्र निवासी भी योजना में पंजीयन कर लाभ ले सकते हैं। पूर्व में केवल स्लम बस्ती के हितग्राही ही इसका लाभ ले सकते थे। अब गैर स्लम बस्ती के पात्र हितग्राहियों को भी लाभ प्राप्त होगा। साथ ही जो पात्र हितग्राही योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीयन कराएंगे एवं जिनके पास कर्मकार कल्याण मंडल का निकाय द्वारा जारी कार्ड है, उन्हें श्रम विभाग के सत्यापन के उपरांत एक लाख रूपए की अतिरिक्त सहायता श्रम विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। यानी कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत पात्र श्रमिकों को केवल 1 लाख रूपए में ही आवास का लाभ प्राप्त हो सकेगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा क्षेत्र के समस्त स्लम एवं गैर स्लम वार्डों में निवासरत पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि नपा द्वारा आयोजित हितग्राही सूचना सह पंजीयन शिविरों में उपस्थित होकर योजना से जुड़ी जानकारियों को प्राप्त कर अधिक संख्या में पंजीयन कराएं एवं योजना का लाभ लें। शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कोविड -19 नियमों का पालन करना होगा। मास्क का प्रयोग करना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।