ग्राम सांडिया में हुये हत्या के प्रकरण का पुलिस ने किया खुलाशा, आरोपी को किया गिरफ्तार

RAKESH SONI

ग्राम सांडिया में हुये हत्या के प्रकरण का पुलिस ने किया खुलाशा, आरोपी को किया गिरफ्तार

मुलताई। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल मुश्री सिमाला प्रसाद जी, श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्रीमति श्रध्दा जोशों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुलताई श्री सुरेश सोलकी के निर्देशन में ग्राम सांडिया में हुये हत्या के प्रकरण का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 13.06.21 को फरियादी लोकेश मालवीय पिता हरिराम मालवीय उस 32 साल नि. ग्राम सांडिया ने रिपोर्ट किया कि उसके पड़ोस में ही उसकी मौसी फगनबाई गले एवं उनका लड़का राहुल बोले रहता है। दिनांक 12:06.21 को रात करीबन 08:30 बजे गांव का धनराज बाघमारे आया और उससे बोला कि तुम्हारी मौसी का लड़का राहुल बघेले मुन्ना कालेलकर के घर के पास सीसी रोड पर औधा पड़ा है। तब फरियादी लोकेश ने यहां जाकर देखा तो राहुल बघेले ओघा पड़ा हुआ था। जिसके माथे पर चोट लगी होकर खून निकल रहा था जिसकी सांसे चल रही थी। तब राहुल को जीप में डालकर शासकीय अस्पताल मुलताई उपचार के लिये लेकर आये तो डाक्टर के चेक करने पर राहुल की मृत्यु हो चुकी थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मुलताई मे मर्ग पंजीबध्द कर जांच की गई।

मर्ग जांच के दौरान मृतक राहुल पिता श्यामलाल बले उम्र 28 साल नि. ग्राम सांडिया की पीएम रिपोर्ट प्राप्त की गई। जिसमे डाक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु हाई सरफेस (ठोस सतह से सिर के टकराने से आयी चोट से होना लेख किया गया। तथा जांच के दौरान घटना स्थल के आसपास निवासरत लोगो (साक्षीगणो) के कथन लिये गये। जिसमे यह तथ्य पाया गया कि आरोपी बिल्की उर्फ विक्रम पिता मुन्ना उर्फ सदाशिव कालेलकर उम्र 25 साल नि. ग्राम सांडिया के घर का लेंटर दिनांक 12.06.21 को डल रहा था। रात्रि करीबन 08.00 बजे आरोपी गांव से शराब पीकर आया उसी समय मृतक राहुल बोले भी शराब के नशे मे आया और आरोपी विक्की उर्फ विक्रम से कहा कि आज तेरे घर का लेंटर इला है इस बात पर मुझे आज शराचे पिला। इसी बात पर से दोनों के मध्य झमा झटकी लड़ाई हुई। झूमा झटकी के दौरान आरोपी विक्की उर्फ विक्रम कालेलकर ने मृतक राहुल बघेले को सीमेंट रोड पर धक्का देकर गिरा दिया और जान से मारने की नियत से सीसी रोड पर सिर को पटक दिया। जिसके माथे पर चोट लगकर खून निकलने लगा तथा वह बेहोश हो गया। तभी उसी समय आरोपी विक्की उर्फ विक्रम कालेलकर वहां से भाग जाना पाया गया। मर्ग जांच उपरांत मे आरोपी विक्की उर्फ विक्रम कालेलकर के विरुद्ध दिनांक 18.06.21 को धारा 302 भादति के तहत हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान दिनांक 18.06.21 को ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी विक्की उर्फ विक्रम पिता मुन्ना उर्फ सदाशिव कालेलकर उम्र 25 साल नि. ग्राम सांडिया को गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तारी पश्चात् उससे पूछताछ करने पर उक्त जुर्म घटित करना स्वीकार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय जेआर पर पेश किया जायेगा।।

उक्त हत्या के प्रकरण का खुलाशा एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरी, सुरेश सोलंकी, उनि, अरविंद दीक्षित, सउनि. आर. एस. भदौरिया, प्रआर 13 अनंतराम यादव, आर. 598 मंगेश की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!