वन सुरक्षा समिति तवाढाना ग्रेवल मार्ग एवं दक्षिण सारणी सीसी रोड का सांसद एवं विधायक ने किया लोकार्पण।
सारणी/ वन परीक्षेत्र सारणी के अंतर्गत वन सुरक्षा समिति तवाढाना ग्रेवल मार्ग तथा दक्षिण सारणी सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण बैतूल सांसद डीडी उईके जी एवं सारणी आमला क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के कर कमलों द्वारा किया गया। सारणी व्रत अंतर्गत बीट लाडी़आम की कास्ट लाभांश की 75% की राशि से समिति के विकास कार्य के अंतर्गत लोनिया जोड़ से तवाढाना तक ग्रेवल मार्ग का निर्माण किया गया इस मार्ग के निर्माण होने से तवाढाना मोहल्ले के 53 परिवारों को लाभ हो रहा है उनका आवागमन सरल एवं सुविधाजनक हो गया रोड की कुल लंबाई 155 मीटर है जिसमें लागत 448000 से निर्मित की गई इसी के साथ साथ वन परीक्षेत्र सारणी के अंतर्गत बीट सारणी की कास्ट लाभांश की 75% की राशि से समिति के विकास कार्य के अंतर्गत सारणी दमुआ मेन रोड से इट्टाभट्टा मोहल्ले तक का सीसी रोड निर्माण किया गया इस मार्ग के निर्माण होने से इट्टाभट्टा मोहल्ला सारणी के 40 परिवारों को लाभ हो रहा है उनका आवागमन सरल एवं सुविधाजनक होगा इसकी कुल लंबाई 75 मीटर है जिसमें 344153 रुपए की लागत से निर्मित की गई।