तिरमहु के युवा नितिन ने अपने जन्मदिवस पर लगाया निम का पौधा

RAKESH SONI

तिरमहु के युवा नितिन ने अपने जन्मदिवस पर लगाया निम का पौधा

आमला। एक पेड़ ऑक्सीजन के नाम अभियान के तहत लगाया नीम का पौधा, ली देखभाल की शपथ युवाओ में इस अभियान को लेकर अच्छा खासा उत्साह दिखने को मिल रहा है
मुलताई विधायक सुखदेव पांसे जी और जिला उपाध्यक्ष तिरुपति एरुलु जी और इस अभियान के प्रमुख युवा नेता हितेश निरापुरे द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ ऑक्सीजन के नाम अभियान की सबसे अच्छी बात यह है कि सिर्फ पौधे नहीं लगाए जा रहे बल्कि उनकी देखभाल की शपथ भी ली जा रही है।
यह अभियान निरंतर आगे बढ़ते जा रहा है ।
इस अभियान के प्रमुख हितेश निरापुरे द्वारा बताया गया कि तिरमहु के हरित सैनिक नितिन जी के द्वारा आज एक पेड़ ऑक्सीजन के नाम अभियान के तहत अपने जन्मदिन के अवसर पर नीम के पौधे का रोपण किया और इस पौधे के देखभाल की शपथ भी ली।
इस अवसर पे मनोज धोटे, बद्रीनाथ जी,नितिन जी ,रविकांत जी उपस्थित थे

एक पेड़ ऑक्सीजन के नाम अभियान से जुड़कर हरित सैनिक बनने एवम् रोपण हेतु ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पौधे निशुल्क प्राप्त करने के लिए इस मुहिम के प्लांटेशन पार्टनर – माय पर्सनल माली के श्री हितेश निरापुरे से मो न. +917999572090 पर संपर्क कर सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!