पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पम्प एवं केन्द्रीय पुलिस कल्याण केंटीन का शुभारंभ

RAKESH SONI

पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पम्प एवं केन्द्रीय पुलिस कल्याण केंटीन का शुभारंभ

बैतूल। आज शहर के बीचोबीच स्थित पुलिस लाईन बैतूल परिसर में पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पम्प एवं केन्द्रीय पुलिस कल्याण केंटीन का माननीय सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके एवं श्री जे०एस० कुशवाह, पुलिस महानिरीक्षक, होशंगाबाद जोन, होशंगाबाद के करकमलों द्वारा उद्घाटन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में आमला विधायक महोदय श्री योगेश पण्डाग्रे जी कलेक्टर श्री अमनवीर सिंह बैंस, सुश्री सिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक बैतूल एवं पुलिस के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे। पुलिस के पेट्रोल पम्प खुलने से आम नागरिकों को पारदर्शिता के साथ शुद्ध पेट्रोल एवं डीजल प्रदाय किया जावेगा ।

पुलिस कल्याण केंटीन से पुलिस परिवार को रियायत दर पर घरेलू किराना सामान सामग्री उपलब्ध कराई जावेंगी । इसी प्रकार पुलिस वेलफेयर एवं तीसरी लहर के मध्यनजर पुराने पड़े पुलिस अस्पताल बैतूल को 22 बैंड के साथ उन्नयन किया गया। जिसमें 10 बैंड ऑक्सीजन के एवं 02 बैंड ऑईसीयू कुल 22 बैंड तैयार किये गये । उक्त अस्पताल में एक डॉक्टर, एक मेलनर्स एवं अन्य स्टॉफ पदस्थ रहेंगे ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!