अंधे कत्ल का पर्दाफाश
( आरोपी सुनील वर्मा द्वारा आरोपी मनोज के साथ मिलकर डॉक्टर की क्लीनिक की जगह पर स्वयं की क्लीनिक खोलने के लिये डॉक्टर प्रवीर कांति की हत्या )
शाहपुर। दिनांक 19.05.2021 को सूचना मिली कि पहाबाडी पावरझण्डा रोड के किनारे खेत के कुआ मे एक आदमी मरा पडा है सूचना पर मौके पर पहुचकर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर मर्ग कायम कर जॉच में लिया गया अज्ञात मृतक के दोनो हाथ पैर रस्सी से बंधे होने से मर्ग की जॉच से अज्ञात आरोपी के विरूद्व थाना शाहपुर मे अपराध क्रमांक 270 / 21 धारा 302, 201 भादवि0 का कायम कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात मृतक व अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन तथा श्रीमान एस. डी. ओ. पी. महोदय शाहपुर के निर्देशन मे थाना प्रभारी शाहपुर के साथ टीम का गठन कर बारीकी से विवेचना की गई जो अज्ञात मृतक की पहचान डॉ० प्रवीर कांति मजूमदार पिता पुलिन मजूमदार उम्र 63 वर्ष निवासी पतौवापुरा जो डॉक्टरी का कार्य करता था के रूप मे हुई। डॉक्टर की मोबाईल की कॉल डिटेल की जानकारी व पतौवापुरा मे लोगो से पूछताछ करने पर पता चला कि मनोज मेहरा जो डॉक्टर के घर के सामने रहता है आखरी बार मनोज ने डॉ मजूमदार को फोन किया था जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर अपने साथी सुनील वर्मा पिता जमनाप्रसाद वर्मा निवासी मालाखेडी हाल बरेठा के साथ मिलकर डॉ प्रवीर मजूमदार की हत्या सुनील का क्लीनिक खोलना एंव डॉक्टर के पास रखे रूप्यो के लिये घटना घटित करना स्वीकार किया आरोपी से घटना में प्रयुक्त उसकी टीवीएस स्टार सिटी मोटर सायकिल उसका स्वयं का मोबाईल, डॉक्टर के घर से निकाले गये रूप्यो मे से उसके हिस्से के 9300 / रू. एवं उसके घर की पंलंग की निवार से डॉक्टर को गोली से बेहोश किया था उसका एक खाली पत्ता एवं एक भरा पत्ता 30 गोलियो का एवं आरोपी की निशादेही पर घटना स्थल सूर्यकांत मर्सकोले के खेत के कुए से मृतक डॉक्टर प्रवीर कांति मजूमदार का मोबाईल जप्त किया गया है। आरोपी सुनील वर्मा जो कि थाना रेहटी जिला सीहोर के अपoक 86 / 21 धारा 328,379 भादवि मे गिर0 हुआ है जिसमे प्रकरण का आरोपी मनोज भी है। उक्त अंधे कत्ल के खुलासा मे तथा आरोपी की गिर० मे निरीक्षक एसएन मुकाती थाना प्रभारी शाहपुर, उपनिरीक्षक नीरज पाल चौकी प्रभारी भौरा उप निरीक्षक कमलसिह ठाकुर, सउनि विनोद मालवीय, प्र०आर० रमेश, आरक्षक दीपक कटियार, आरक्षक विवेक यादव आरक्षक संजय बामने, आरक्षक मोहित भाटी आरक्षक प्रवेश की भूमिका सराहनीय रही है।