सफाई कर्मी ,सुपरवाइजर, स्वास्थ्य निरीक्षक को N95 mask एवं अच्छी क्वालिटी का सेनीटाइजर देने की मांग
सारणी। ठेका मजदूर संघ सारनी आपसे विनम्र निवेदन करता है कि नगरपालिका में कार्य कर रहे समस्त कार्मिकों को N95 मास्क अच्छी क्वालिटी का सैनिटाइजर फैस शील्ड सभी कार्मिकों को उपलब्ध कराया जाए जिससे कि वह इस वैश्विक महामारी में अपने आप को महामारी से बचा सके एवं आपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा ईमानदारी से निभा सके और अपने क्षेत्र की जनता को संक्रमण मुक्त रख सकते।
आपसे आशा ही नहीं आप पर पूर्ण विश्वास है कि आप नापा कर्मियों की छोटी सी समस्या त्वरित निदान करेंगे और नापा कर्मियों को महामारी से लड़ने वाले सभी संसाधनों को उपलब्ध कराएंगे जिससे कि वह सुरक्षित अपने आप को रख सकेगे।
सुनील सरियाम
ठेका मजदूर संघ(संरक्षक)
Advertisements
Advertisements