विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने लिया 500 पौधों का रोपण करने का संकल्प – लक्ष्मी कांत पांडे

RAKESH SONI

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने लिया 500 पौधों का रोपण करने का संकल्प – लक्ष्मी कांत पांडे

विश्वहिंदू परिसद बजरंगदल जिला मुलताई (मुलतापी)
सामाजिकजनजागरुता अभियान के अन्तर्गत

सारनी।विश्वहिंदू परिषद बजरंगदल सारणी प्रखंड द्वारा आज 37 पौधों का पौधारोपण सारणी के ग्रामीण क्षेत्र गाथाखेड़ा के पास में किया गया विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी लक्ष्मी कांत पांडे ने बताया कि इस क्षेत्र मे अधिकांश जंगल के पेड समाप्ति की कगार पर है ऐसे मे हम सब का कर्तव्य बनता है कि हम नये वक्षृ लगाकर वनो को फिर से हरा भरा करे ताकि वन्य जीव के साथ क्षेत्र के रहवासियों को भी शुद्ध हवा प्राप्त हो वर्तमान मे कोरोना महामारी से हमे सबक लेना चाहिये कि हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन के लिए लोग भटक रहे थे जिसकी किमत हमे देनी पडी़ परन्तु प्रकृति हमे बिना मोल के ऑक्सीजन प्रदान करती है ऐसे मे हम सभी का कर्तव्य है कि हम सब मिलकर संकल्प ले की वृक्षारोपण करें क्योकि व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक कम से कम एक पेडं की लकडी हम उपयोग करते है वृक्षो समाप्त करने वाले भी हम ही है यदि एक व्यक्ति अगर 2 पौधा लगा लेने का संकल्प ले ले तो हमे भविष्य में ऑक्सीजन की जरूरत सिलेंडर से कभी लेने की आवश्यकता नही आएगी ।
आज मैंने 500 पौधे लगाने का संकल्प लिया है। आप सभी का इस अभियान मे जुड़ने के लिये आवह्नन करता हूं आइये हम सब मिलकर धरती का श्रंगार करें और आने वाले भविष्य को सुरक्षित करे।
हम सब मिलकर कार्य करेगे आप मुझ से जुड़कर संकल्प को पूरा करने में मेरी मदद कर सकते है हमे हमारे सारणी में बहुत से ऐसे स्थानों पर खंतीया भी बनानी है जिसमे वर्षा का जल एकत्रित हो और हम पौधों को जीवन दे सके, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रखंड संयोजक महेश ठाकुर एवं नगर मंत्री अजय सोनी ने सभी नगर एवं जिले वासियों से अपील की है कि आप अपने जन्मदिवस पर या कोई भी शुभ कार्य होने पर कम से कम ऑक्सीजन देने वाला एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी देखभाल करें इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के दायित्व वान कार्यकर्ता उपस्थित थे

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!