43 वी अंतर क्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में ग्वालियर को हराकर सारणी की टीम विजेता बनी।
रूपेश चौरे और मकरध्वज सरियाम का अखिल भारतीय व्हालीवाल स्पर्धा में सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी से चयनित हुए।
सारनी। मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की 43 वी अंतरक्षेत्रीय व्हालीवाल स्पर्धा में खंडवा पावर प्लांट टीम ने जबलपुर सेंट्रल ऑफिस को फाइनल के रोमांचक मुकाबले में हराकर विजेता बनी। वही सारनी की टीम ने तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में ग्वालियर को हराकर विजेता बनी और तीसरे स्थान ही संतोष करना पड़ा।
बताया जाता हैं इस स्पर्धा में खंडवा, सारनी, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सिंगरौली,चचाई सहित 12 टीमों ने भाग लिया। जिसमें सारनी टीम की ओर से परशुराम चौकीकर, ललित राजपूत, वासुदेव साकरे, रूपेश चौरे, मकरध्वज सरियाम, राहुल सालोड़े, जितेंद्र कवाड़े, विनीत पाल ने संतोषजनक खेल का प्रदर्शन किया और सारनी के रूपेश चौरे और मकरध्वज सरियाम का अखिल भारतीय व्हालीवाल स्पर्धा में सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी से
चयनित हुए। पावर प्लांट के मुख्य अभियंता ने आरके गुप्ता ने सारनी टीम के तीसरे स्थान मिलने पर बधाई दी और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई।