बैतूल के स्वयंसेवक संदीप कोशे के लगातार प्रयास से जिला रायसेन जोन्द्रा गांव के जोठे परिवार मे 2 दिन की छोटी बच्ची एवं माँ की जान बचाई जान

RAKESH SONI

बैतूल के स्वयंसेवक संदीप कोशे के लगातार प्रयास से जिला रायसेन जोन्द्रा गांव के जोठे परिवार मे 2 दिन की छोटी बच्ची एवं माँ की जान बचाई जान

बैतूल। घटना जोन्द्रा गांव की इस परिवार की है जो कोरोना महामारी से लड़ रहा था कल आरएसएस के स्वयंसेवक संदीप कोशे के पास यह मामला अभिषेक के माध्यम से पहुंची जिससे महेश जोठे जी जो जोन्द्रा गांव के निवासी है उनकी पत्नी का नाम दुर्गाबाई है दुर्गा बाई की डिलेवरी होनी का टाइम था वह बहुत सीरियस थी दिनांक 4-मई 2021 से पहले अब्दुल्लागंज में भर्ती हुई हॉस्पिटल 3 दिन फिर उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्हें अब्दुल्लागंज से भोपाल के प्रियंस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया वहां उन्होंने छोटी बच्ची को जन्म दिया और मां और बेटी दोनों ही कोरोना पॉजिटिव हो गए अतः मां और बेटी की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया बच्ची की ज्यादा तबीयत बिगड़ रही थी इसलिए उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा डिलीवरी के जो पैसे थे 50000 से ऊपर की राशि उन्होंने हॉस्पिटल में मेडिकल से ले कर ऑपरेशन तक सभी दे दी अब उनके पास कुछ नहीं बचा था वह बहुत ही गरीब घर से है और कोरोना के कारण उनकी स्थिति भी बहुत खराब थी फिर महेश जी ने उनके भतीजे अभिषेक को फोन कॉल कर मदद मांगी और कहा की तुम्हारी बुआ और तुम्हारी बहन आईसीयू में भर्ती है कोरोना पॉजिटिव है मेरे पास कुछ भी पैसा भी नहीं बचा तू मेरी मदद कर दे फिर अभिषेक ने संदीप कोसे को फोन पर चर्चा करते हुए यहां पूरी घटना बताई तो संदीप कोशे के द्वारा तुरंत अपने युवाओं साथियों को यहाँ घटना से अवगत करवाया फिर एबीवीपी के कार्यकर्ता राकेस यादव को परिवार की मदद ओर व्यवस्थाओ ध्यान रखने को कहा गया फिर क्या देखना था संदीप कोशे लगातार फोन कॉल के द्वारा प्रयास भोपाल मंडीदीप होशंगाबाद एवं प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए परिवार की सहायता एवं मदद करवाने में सफल हुए
उनके माध्यम से हॉस्पिटल का बिल और जो धनराशि उन्हें प्राप्त हुई और अभी भी निरंतर परिवार की मदद करने के प्रयास चालू है वह उनकी मदद कर रहे हैं और उनका सभी चीजों का ध्यान रखा जा रहा है
अभिषेक दामडे ने कहा कि फूफा जी आप टेंशन मत लो आप सब ठीक हो जाएगा और छोटी बच्ची की जान बचाई और मां की जान बचाई आरएसएस के स्वयंसेवक संदीप कोशे को पूरे परिवार की और से बहुत-बहुत धन्यवाद दिया ।।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!