ABVP के कार्य करता ने स्वामी चिन्मयानंद जी की 105 जयंती रक्तदान कर मनाई।

सारनी:- इस वैश्विक महामारी के दौर में युवा वर्ग हर सेवा के लिए तत्पर है ऐसे ही ABVP के कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिला राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए आज चिन्मय मिशन के संस्थापक स्वामी चिन्मयानन्द जी की 105वीं जयंती, विश्व रेडक्रॉस दिवस एवं विश्व थैलेसीमिया दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बैतूल, सारणी, आठनेर के 15 कार्यकर्ताओं द्वारा पुण्यदान रक्तदान किया गया। एवं साथ ही शपथ लिया गया कि जब भी देश को, सैनिको को, डॉक्टरों को, सफाईकर्मियों को एवं सेवाकर्मियों को हम युवाओं के रक्त की जरूरत होगी हम सदा ही उनके लिए तैयार है ततपर है।
आप सभी स्वस्थ रहे सुरक्षित रहे ऐसा विद्यार्थी परिषद परिवार की ओर से कामना है

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!