मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 363 जोड़ों की हुई शादी 

RAKESH SONI

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 363 जोड़ों की हुई शादी   

शाहपुर। जनपद पंचायत द्वारा पांच मार्च दिन रविवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण खेल मैदान में आयोजित इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 363 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ जिसमे 321 जोड़ो का आदिवासी रीति रिवाज़ से विवाह कराया गया बाकी 42 जोड़ो का गायत्री परिवार द्वारा विवाह कराया गया । जनपद पंचायत द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में सांसद डीडी उइके, ग्रामीण ब्रह्मा भलावी भी शामिल हुए और नवविवाहित आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।

पहले थी कन्यादान और अब हुई कन्या विवाह योजना, राशि भी 35 से 55 हजार की गई ।

शासन ने 1 अप्रैल 2006 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा कन्यादान योजना शुरू की थी।

इस आयोजन में योजना के अंतर्गत नवविवाहित बेटियों को घर गृहस्ती का सामान , चेक भी वितरित किया गया। मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक सम्मेलन आयोजन की खासबात यह रही कि प्रशासन के इस आयोजन में ब्लॉक के दूर दराज के ग्रामों से आए ग्रामीण जन सहित स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की और आयोजन को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग भी दिया। सामूहिक विवाह आयोजन में आदिवासी रीति रिवाज सहित गायत्री परिवार वैदिक मंत्रोच्चार से विवाह करने की व्यवस्था की गई थी । दरअसल, कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के चलते मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन दो साल की देरी से हो रहा है। कोरोना की बंदिशों के चलते शादी-समारोहों में निर्धारित इसके चलते शासन स्तर से इन सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन टाल दिया गया था। इस बीच शादी समारोह के बंद होने के कारण सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आयोजन नहीं कराया जा सका। अब शुरू होने पर शासन स्तर से तिथियां घोषित होने के बाद जनपद पंचायत द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

363 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे हैं।

कार्यक्रम में मंच से उद्बोधन में सांसद डीडी उईके , विधायक ब्रह्मा भलावी , जिला पंचायत सदस्य राजा पवार , जिला पंचायत सदस्य मंगल सिंग धुर्वे ने इस भव्य कन्या विवाह योजना कार्यक्रम को सराहा जिसकी मंच से तारीफ की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद डीडी उइके, विशेष अतिथि विधायक ब्रह्मा भलावी , जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार , पूर्व विधायक एवं जिला पंचायत सदस्य मंगल सिंह धुर्वे ,मंडल अध्यक्ष मनीष कुमरे, जिला पंचायत सदस्य बिल्किस बारस्कर , जनपद पंचायत अध्यक्ष शिवशंकर मवासे , जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रोशनी विशाल सिंह ठाकुर , 

नगर परिषद अध्यक्ष रोहित नायक , उपाध्यक्ष पम्मी राठौर , एसडीएम अनिल सोनी , तहसीलदार अंतोनिया इक्का , सीईओ फिरदौस शाह , बीईओ एसके जैन , सीएमओ ब्रज किशोर शर्मा सहित पुलिस विभाग , स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए और नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!