31 मार्च के पूर्व करें करों का भुगतान

RAKESH SONI

31 मार्च के पूर्व करें करों का भुगतान

सारनी। नगर पालिका के सभी करों कक भुगतान 31 मार्च के पूर्व करना जरूरी है। नियत तारीख तक भुगतान नहीं होने पर नपा करवाई करेगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 समाप्ति की ओर है। अतः चालू तथा बकाया सम्पत्तिकर एवं जलकर आदि आनलाईन अथवा न.पा. कार्यालय में उपस्थित होकर 31 मार्च 2022 के पूर्व अवश्य जमा कराये। जिससे अतिरिक्त अधिभार से बचा जा सके। सम्पत्तिकर जलकर आदि जमा न करने की स्थिति में नगर पालिका सारनी द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!