31 जनवरी को विश्वासघात दिवस को सफल बनाएं:- डॉ.मोदी

RAKESH SONI

31 जनवरी को विश्वासघात दिवस को सफल बनाएं:- डॉ.मोदी

सारणी। एटक यूनियन कोल उद्योग के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं एटक यूनियन राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ. कृष्णा मोदी आप सभी को ज्ञात है कि आपने देश पिछले 2 वर्षो से देश के करोड़ों किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा प्रजातंत्रीय तरीके को बायपास करके देश मे 3 कृषि कानूनों को बनाकर पिछले जो किसान हित मे कानून बने थे उसे निरस्त किया किसान आंदोलन को देश के 10 प्रमुख श्रमिक संगठनो (बीएमएस को छोड़कर) कंधे से कंधा मिलाकर किसान मजदूरों की एकता को और मजबूत बनाया जिसकी वजह से भारत सरकार के 9 दिसंबर 2021 के जिस पत्र के आधार पर आन्दोलन खत्म करने का फैसला किया था, सरकार ने उनमें से कोई वादा पूरा नहीं किया है आंदोलन के दौरान हुए केस को तत्काल वापस लेने के वादे पर हरियाणा सरकार ने कुछ कागजी कार्यवाही की है लेकिन केंद्र सरकार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल सरकार की तरफ से नाम मात्र की भी कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। बाकी राज्य सरकारों को केंद्र सरकार की तरफ से चिट्ठी भी नहीं गई है। और ना ही शहीद किसान परिवारों को मुआवजा देने पर अभी तक कोई भी सरकार ने कोई कार्यवाही शुरू नहीं की है एमएसपी के मुद्दे पर सरकार ने न तो कमेटी के गठन की घोषणा की है, और न ही कमेटी के स्वरूप और उसकी मैंडेट के बारे में कोई जानकारी दी है। किसानों के साथ हुए इस धोखे का विरोध करने के लिए कि आगामी 31 जनवरी को देश भर में “विश्वासघात दिवस” मनाया जाएगा जिसमे देश के 10 प्रमुख संगठनो का पूर्ण समर्थन है और जिला और तहसील स्तर पर बड़े रोष प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे ऐसी आप सभी से अपील है

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!