सामान्य प्रशासन विभाग ने 10 प्रतिशत कर्मचारीयो के साथ कार्य करने का आदेश जारी किया:- अंबादास सुने
सारनी। कोविड -19 की दूसरी लहर पहले की अपेक्षा अधिक भयावह है। राज्य ही नहीं पूरे देश में कोरोना के चलते डर का वातावरण है । सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र दिनांक 20 अप्रेल 21 मे उल्लेख किया है कि 10 प्रतिशत कर्मचारी यो को रोटेशन के आधार पर कार्य पर बुलाया जाए। विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने ने कलेक्टर बैतुल को पत्र लिखकर मांग की है कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के कर्मचारीयो / अधिकारियों एवं ठेका श्रमिको को जो उत्पादन से सीधे तौर पर जुड़े हैं । कार्य पर बुलाया जाए । जो कर्मचारी अधिकारी उत्पादन कार्य से सीधे जुड़े नहीं है उन्हें रोटेशन के आधार पर बुलाया जाए। इस संबंध में आमला सारनी विधायक डाँक्टर योगेश पंडागरे को भी पत्र देकर शासन की गाइड लाइन का पालन करने का आग्रह किया गया है । तभी हम कोरोना की चैन को खंडित कर सकते हैं ।