3 माह का वर्षावास कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न

RAKESH SONI

3 माह का वर्षावास कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न

सारणी।24 जुलाई दिन शनिवार, आषाढ़ पूर्णिमा के अवसर पर सुबह 12:00 बजे सुजाता महिला मंडल शोभापुर कालोनि के तत्वाधान मे प्रभारी आयुष्मान घनश्याम जी आठनेरे जी के मार्गदर्शक में 3, माह का वर्षावास का कर्यक्रम प्रारंभ हो रहा है शोभापुर कॉलोनी जय अंबेडकर चौक बुद्ध विहार मे मंडल की अध्यक्षता आयुष्मति निर्मला आठनेरे सचिव आयुष्मति अनीता चौकीकर कोषाध्यक्ष उर्मिला चौकीकर एवं सुजाता महिला मंडल की समस्त पदाधिकारियों द्वारा महामानव तथागत गौतम बुद्ध की पूजा अर्चना कर सामूहिक वंदना होगी व भारत रत्न भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित मोमबत्ती प्रज्वलित करने के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा इसी प्रकार वर्षावास के कार्यक्रम लगातार तीन माह तक साप्ताहिक वंदना बुद्ध विहार शोभापुर में प्रति रविवार को होगी एवं उसी कडी में शोभापुर कॉलोनी में घर घर सामाजिक एव अंबेडकर अनुयायियो बंधुओं के यहां प्रति गुरुवार को बुद्ध वंदना का कार्यक्रम रखा जाएगा
इसी कड़ी में दिनांक 25 जुलाई दिन रविवार को भीम सेना जिला प्रभारी संतोष चौकीकर के यहां बुद्ध वंदना का कार्यक्रम रखा गया है
अतः आप सभी अंबेडकर अनुयायियों से निवेदन है की आप सभी की उपस्थिति इस वर्षावास कार्यक्रम में प्रार्थनीय है महिला मंडल ने सभी अनुयायियों से विनती की है कि कृपया कार्यक्रम में सभी मास्क लगाकर एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें 2 गज की दूरी मास्क जरूरी
कर्यक्रम में सम्लित होने की कृपया करे तथा सब की मंगल कामना के लिए प्राथना करे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!