28 जून को टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत 162 केन्द्रों पर किया जायेगा कोविड टीकाकरण सत्रों का आयोजन
18 साल की आयु से ऊपर के सभी व्यक्ति बिना किसी रजिस्ट्रेशन के सीधे टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीका लगवा सकेंगे
बेतूल:- राज्य शासन के निर्देशानुसार बैतूल जिले में 21 जून 2021 से टीकाकरण का महाअभियान संचालित है। जिसके तहत् दिनांक 28 जून को 162 केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जायेगा। इस महाअभियान में 18 साल की आयु से ऊपर के सभी व्यक्ति बिना किसी रजिस्ट्रेशन के सीधे टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीका लगवा सकेंगे।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि दिनांक 28 जून 2021 को कुल 162 स्थलों पर टीकाकरण किया जायेगा। शहरी क्षेत्र बैतूल में केन्द्रीय विद्यालय गंज बैतूल, आई.टी.आई. सेंटर इटारसी रोड बैतूल, एक्सीलेंस स्कूल कोठी बाजार बैतूल, कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल गंज बैतूल, सरस्वती स्कूल कालपाठा बैतूल, एम.एल.बी. स्कूल कोठी बाजार, नर्सिग ट्रेनिंग सेंटर टिकारी बैतूल एवं अंजुमन इस्लामिया प्राथमिक शाला आज़ाद वार्ड बैतूल में टीकाकरण किया जायेगा।
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने सभी पात्र हितग्राहियों से इस टीकाकरण अभियान में अपना कोविड टीकाकरण कराने एवं अभियान को सफल बनाने की अपील की है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.के. तिवारी ने अपील की है कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी पात्र हितग्राही इस टीकाकरण महाअभियान का हिस्सा बनें एवं इस महाअभियान को सफल बनायें।