26 नवम्बर को प्रदेश की बाल देखरेख संस्थाओं और आँगनवाड़ी केन्द्रों में मनेगा संविधान दिवस

RAKESH SONI

26 नवम्बर को प्रदेश की बाल देखरेख संस्थाओं और आँगनवाड़ी केन्द्रों में मनेगा संविधान दिवस

बैतुल:-  प्रदेश के बच्चों एवं किशोरों में न्याय, समानता, स्वतंत्रता, बंधुत्व की भावना को प्रेरित करने और उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 26 नवम्बर को प्रदेश की सभी बाल देख-रेख संस्थाओं और आँगनवाड़ी केन्द्रों में संविधान दिवस उत्सव मनाया जायेगा।

इस संबंध में महिला-बाल विकास विभाग द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारियों को सुबह 9 से 11 बजे तक बाल देखरेख संस्थाओं एवं आँगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों एवं किशोर समूहों के साथ संविधान दिवस को उत्सव के रूप में मनाने के निर्देश दिए गए हैं।

संविधान दिवस पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन द्वारा बच्चों एवं किशोरों को पढऩे के लिए हिन्दी में भारत का संविधान की प्रस्तावना, 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए संक्षिप्त भाषण, बाल देख-रेख संस्था एवं आँगनवाड़ी केन्द्रों में नामांकित छोटे बच्चों के लिए हिन्दी वर्णमाला के माध्यम से संवैधानिक अधिकार एवं कर्तव्य की जानकारी दी जायेगी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!