25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के कार्यक्रम की रूपरेखा बैठक भौरा मंडल में संपन्न।
भौरा। भारतीय जनता पार्टी मंडल भौरा वीजादेहि में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म जयंती कार्यक्रम पर पर भाजपा मंडल भौरा और बीजादेह की बैठक मैं मंडल की वरिष्ठ नेत्री ने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जन्मदिवस भाजपा मंडल भौरा के 56 बूथों पर हम सभी को बूथ समिति ,अंतोदय समिति एवं बूथ के प्रभारी के साथ वक्ताओं को लेकर सेवा दिवस के रूप में मनाना है ।इस अवसर पर आज इस बैठक में भाजपा मंडल भौरा बीजादेही के सभी कार्यकर्ताओं को हर्षोल्लास के साथ इस कार्यक्रम को संपन्न करना है ।मंडल प्रभारी सुधा चंद्रा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर अपने प्रभारी एवं वक्ता के साथ इस कार्यक्रम को संपन्न कराएं ।मंडल के सह प्रभारी अशोक नायक ने सभी बूथों के प्रभारी, सह प्रभारी एवं मंडल में जाने वाले सभी वक्ताओं की सूची तैयार कर सभी प्रभारियों को सौंपते हुए सभी वक्ताओं से संपर्क कर कार्यक्रम को संपन्न करने का निर्देश दिया ।भाजपा की इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके, मंडल प्रभारी सुधा चंद्रा ,मंडल सह प्रभारी अशोक, नायक, महामंत्री पवन कावरे, सोनू सलूजा ,दिलीप ,जय किशोर मिश्रा ,राजेंद्र, कमलाकर ,हरिओम यादव ,मिलाप सिंह ,कमलेश यादव ,उत्तम वर्मा, मोहित अग्रवाल , सुधीर नायक, संजू राठौर ,एवं अन्य कार्यकर्ता की उपस्थिति में आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर बैठक संपन्न हुई।