25 मार्च को मिसेज इंडिया हेमा बैजल सारनी होगा आगमन
विभिन्न कार्यक्रमों में लेगी शिरकत
जन परिषद के बैनर तले होगा कार्यक्रम
विभूतियों का होगा सम्मान

सारनी।यूनिवर्सल टाइटेनिक, इंडिया ब्यूटी, मिसेज इंडिया एवं दिल्ली,एनसीआर,आगरा मिसेज़ रह चुकी सुश्री हेमा बैजल की सारनी में आगमन की तैयारियां जोरो पर चल रही है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था जन परिषद के सारनी चैप्टर के स्थापना के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मिसेज इंडिया हेमा बैजल शिरकत करेगी। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रो में नाम रोशन करने वाले विभूतियों का सम्मान जन परिषद के बैनर के द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक रंजीत सिंह,सह संयोजक छविनाथ भारद्वाज एवं जन परिषद अध्यक्ष अब्दुल रहमान खान ने बताया कि मिसेज इंडिया हेमा बैजल 25 मार्च को सारनी आगमन के दौरान बगडोना स्वागत द्वार पर मिसेज इंडिया का स्वागत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बगडोना से सीधे सारनी पँहुचने के बाद विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होगी। सारनी चैप्टर अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने कहा कि सारनी के वन श्री ग्रार्डन,आई लव सारनी सेल्फी पाइंट एवं अपर रेस्ट हाउस पंहुचेगी। उन्होंने कहा कि मिसेज़ इंडिया हेमा बैजल के द्वारा शहर के नामी विभितियो का सम्मान किया जायेगा । कार्यक्रम संयोजक मंडल मिसेज इंडिया हेमा बैजल,संस्था के सचिव रामजी श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव का सारनी आने पर स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया जाएगा।