25 एवं 26 अगस्त 2021 कोविड -19 टीकाकरण महाअभियान के द्वितीय चरण का आयोजन
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को किया सम्बोधित
बैतूल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार दिनांक 21 अगस्त 2021को वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिनांक 25 और 26 अगस्त को एक बार फिर जागरूकता के लिए कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा महाअभियान चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने सभी वर्गों से सहयोग देने और महाअभियान को सफल बनाने की अपील की।
एन.आई.सी.बैतूल में वी.सी. के माध्यम से सांसद श्री डी. डी. उइके, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, पूर्व सांसद श्री हेमंत खंडेलवाल, पुलिस अधीक्षक श्रीमती सिमाला प्रसाद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा, अन्य अधिकारी गण,क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यगण श्री अभिषेक खंडेलवाल, श्री बृज आशीष पांडे,डॉ अरुण जयसिंहपुरे,श्री धीरज हिराणी ,श्री मंजीत सिंह साहनी, श्री मनोज भार्गव,श्री बंटी मोटवानी एवं अन्य जुड़े।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए. के. तिवारी ने बताया कि दिनांक 25 एवं 26 अगस्त 2021 को कोविङ -19 टीकाकरण महाअभियान का द्वितीय चरण आयोजित किया जाना है । अभियान के दौरान प्रत्येक जिले के ब्लॉक / ग्राम / वार्ड स्तर के आपदा प्रबंधन समूहों के सक्रिय सहयोग के साथ 18 से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों का मोबिलाईजेशन करते हुये , कोविड -19 टीके का प्रथम डोज तथा ड्यू नागरिकों को द्वितीय डोज लगाया जाना है ।
डॉ. ए. के. तिवारी ने समस्त ऐसे पात्र हितग्राहियों से टीकाकरण कराने की अपील की है जिन्होंने निर्धारित अंतराल पर कोविड का द्वितीय डोज नहीं लगवाया या अब तक कोविड का प्रथम डोज भी नहीं लगवाया।