चिकित्सा मंत्री सारंग और वरिष्ठ अधिकारियों की मध्य प्रदेश के सभी क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित

RAKESH SONI

चिकित्सा मंत्री सारंग और वरिष्ठ अधिकारियों की मध्य प्रदेश के सभी क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित

भोपाल आज मंत्रालय में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मध्यप्रदेश के सभी ज़िलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक की और कोरोना नियंत्रण को लेकर चर्चा की। मास्क का उपयोग, परस्पर दूरी और बेहतर उपचार एवं देखभाल #COVID19 के विरुद्ध प्रभावी उपाय हैं। वैक्सीनेशन को गति दी जा रही है। 45 साल से अधिक आयु के सभी नागरिक टीका लगवाएँ क्योंकि यह प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में उपयोगी है। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स के सभी सदस्य प्रदेश में जन जागरण में सहयोग दें, हमारे #CoronaWarriors भी कठिन हालातों में समाज की सेवा में जुटे हुए हैं। प्रदेश में 11 अप्रैल ज्योतिबा फुले जी की जयंती से 14 अप्रैल डा. बाबासाहब अंबेडकर जी की जयंती तक ‘टीका उत्सव’ मनाया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी की जाए। ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी, अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। कई बार कमी की खबरों के संदर्भ में संग्रहण की प्रवृति बढ़ जाती है। कोरोना वॉलंटियर्स सक्रिय हैं। अनेक स्वैच्छिक संगठन भी कार्य कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। जाँच की निर्धारित दरों के अनुसार ही नागरिकों से राशि ली जाएगी। इसका उल्लंघन करने वाले दोषियों को दंडित किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!