गुरुवार को भी नगरीय निकाय के इन क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था रहेगी बाधित
सारनी। नगरीय निकाय के कुछ वार्डों में विगत 2 दिनों से प्री-मानसून मेंटेनेंस किया जा है हैं। इसी क्रम में गुरुवार को भी निकाय के कुछ भागों में लाइन मेंटेनेंस के कार्य के कारण विद्युत व्यवस्था बाधित रहेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 अप्रैल गुरुवार को फीडर सतपुड़ा -1 के 11 केवी लाइन में प्री मानसून मेंटेनेंस कार्य के कारण सुबह 8:30 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान नगरीय निकाय के विजय नगर, राखड मोहल्ला, जी टाइप के सामने के क्षेत्र, सुपर एफ, सुपर डी सुपर ई, और ओल्ड डी, बाजार मोहल्ला, पुलिस लाइन, एसबीआई रोड, दमोह नाका, पुरानी सारणी, ईटा भट्टा, मछली कांटा के क्षेत्र प्रवाहित रहेगा।
Advertisements
Advertisements