10 ओवर की एक ही पारी में लगे 22 छक्के दर्शकों ने देखा क्रिकेट का रोमांच

RAKESH SONI

10 ओवर की एक ही पारी में लगे 22 छक्के दर्शकों ने देखा क्रिकेट का रोमांच

घोड़ाडोंगरी। घोड़ाडोंगरी के सतपुड़ा मैदान पर चल रहे राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैं कई रोमांचक मैच क्रिकेट प्रेमियों को देखने को मिल रहे हैं । फ्रेंडस क्रिकेट क्लब द्वारा यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया है । जिसमें पहला पुरस्कार 75 हजार और दूसरा पुरस्कार ₹40 हजार एवं ट्रॉफी रखे गए हैं। टूर्नामेंट के तहत आज 3 मैच खेले गए ।

जिसमें पहला मुकाबला हॉस्पिटल 11 वर्सेस ओल्ड स्टार घोड़ाडोंगरी के बीच हुआ । ओल्ड स्टार की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 80 रन का टारगेट दिया। हॉस्पिटल इलेवन की टीम विजय रही । मैन ऑफ द मैच रमन रहे जिन्हें समीर पाठक आनंद अग्रवाल दिनेश अतुलकर ने सम्मानित किया ।

दूसरा मैच साई सुपर बाजार और मानसिंह पुरा भोरा के बीच हुआ। टॉस जीतकर साईं सुपर बाजार की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रन का टारगेट दिया । जिसके जवाब में मानसिंह पुरा की टीम लक्ष्य को पार नहीं कर पाई । मैन ऑफ द मैच सुमित कोठारी रहे जिन्हें गोविंदा अग्रवाल रूपेश साहू सम्मानित किया गया।

तीसरा मैच माइनिंग 11 पाथाखेड़ा और साई सुपर बाजार के बीच हुआ जिसमें साई सुपर बाजार ने बैटिंग करते हुए 113 रन बनाए। पाथाखेड़ा की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई और आउट हो गई । मैच में मैन ऑफ द मैच अन्नू रहे जिन्हें राजेश अग्रवाल, महेश अग्रवाल ,सुशील अग्रवाल ,आनंद अग्रवाल समीर पाठक, दीपक धोटे ने सम्मानित किया ।आयोजन को सफल बनाने में ,फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, संरक्षक दीपक उईके,समीर पाठक, उपाध्यक्ष दीपक धोटे,राकेश अग्रवाल,सुमित तंवर,अखिलेश लाजरस,नरेंद्र चौकसे,तीर्थराज माथनकर, अमरज्योति चन्देलकर, , दिनेश अतुलकर मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बिहारे,भीम पवार, मुकेश गायकवाड , जतिन प्रजापति,इमरान राजा खान,वसीम राजा,संजय पवार, योगेंद्र मालवीय,योगेश साहू, शिवेंद्र मालवीय, यस साहू, दीपांशु साहू, नितेश बडू ठाकुर, , कपूर वर्मा, आकाश नामदेव,शशांक सोनी,रूपेश साहू,अर्जुन प्रजापति, सहित अन्य लोग विशेष भूमिका निभा रहे हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!