200 से अधिक मरीजों ने करायी आखो की निशुल्क जांच।

RAKESH SONI

200 से अधिक मरीजों ने करायी आखो की निशुल्क जांच।

सारनी। कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा में 15 जनवरी को माँ वैष्णवी सेवा समिति के तत्वाधान में स्थानीय विश्वकर्मा मंदिर सभागार में लॉयंस आई हॉस्पिटल परासिया के विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में निशुल्क जांच की गई. । कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्र की प्रथम नागरिक नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती आशा महेंद्र भारती के मुख्य आतिथ्य, श्री महेंद्र भारती, विश्वकर्मा मंदिर के अध्यक्ष श्री मोहनलाल मालवीय,

लांयन्स आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया के डॉ रोशन पहाड़े एवं उनके स्टॉफ नर्स सुश्री कविता राठौर, सुश्री भूमिका आरसे, श्री मुकेश सोनी तथा क्षेत्र के साहित्यकार तथा रंगकर्मी श्री अशोक विद्रोही के आतिथ्य में दिप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. श्री महेंद्र भारती द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सावधान रहने के लिए प्रेरित किया गयाl वही नगर पालिका अध्यक्ष आशा महेंद्र भारती बताया कि आंखों में किसी भी तरह की समस्या होने पर नेत्र चिकित्सक से मिलकर उनके बताए अनुसार दवाओं का उपयोग और परहेज करना चाहिए । वही सुबह 10 बजे से ही सैकड़ों मरीज महिला पुरुष निशुल्क नेत्र जांच शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन कराने पहुंच गए. श्री दीपक मालवीय ने बताया की इस शिविर में छिंदवाड़ा के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों की मदद से लगभग 200 से अधिक मरीजों की आँखों की निशुल्क जांच के साथ ही उपचार के लिए दवाइया तथा मोतियाबिंद व् अन्य परेशानी के लिए निशुल्क हॉस्पिटल आकर इलाज व् ऑपरेशन हेतु परामर्श भी दिया । क्षेत्र के सभी नागरिक बंधुओ माताओ बहनो में इस शिविर में अत्यंत ही उत्साह देखा गया है.
समिति की ओर से श्री शिवा गुप्ता ने कहा कि जो भी आंखों से परेशान मरीज उन सभी मरीजों का सही समय पर इलाज होना चाहिए समिति इसी तरह अलग-अलग जगह नेत्र शिविर लगाकर आंखों से परेशान मरीजों का निशुल्क उपचार कराते रहेगी । समिति की ओर से उपकार विश्वकर्मा, राजेश चौरे, ब्रिज किशोर पवार (डब्बू ), योगेश मालवीय, दीपक सिंह, निखिल धुर्वे, गौतम गुलबासे, जय मालवीय, आदित्य मालवीय इत्यादि पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा.कार्यक्रम की सफलता के लिए दीपक मालवीय द्वारा सबका आभार प्रकट किया गया.

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!