हेल्प केयर यूथ क्लब के शिविर में 20 यूनिट हुआ रक्तदान पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पवार ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ

RAKESH SONI

हेल्प केयर यूथ क्लब के शिविर में 20 यूनिट हुआ रक्तदान

पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पवार ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ

बैतूल। पीड़ित मानवता की सेवा के साथ ही हेल्प केयर यूथ क्लब द्वारा रक्तदान की जो मुहिम शुरू की गई है, यह मानव सेवा के क्षेत्र में समाज के लिए बेहतर मिसाल साबित होगी। युवाओं द्वारा गरीब असहाय लोगों के लिए निस्वार्थ भाव से की जा रही सेवा आने वाली युवा पीढ़ी के लिए भी बेहतर सीख बनेगी। यह बात मंगलवार को भाजपा के पूर्व सांसद एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल ने हेल्प केयर यूथ क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में व्यक्त की। उन्होंने यूथ क्लब टीम द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें हर संभव मदद दिए जाने का भी आश्वासन दिया ।

उल्लेखनीय है कि हेल्प केयर यूथ क्लब के बैनर तले मंगलवार को अंबेडकर चौक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। स्व.विजय कुमार खंडेलवाल की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पवार, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह कुशवाह, समाजसेवी मीरा एंथोनी प्रमुख रूप से मौजूद रही। सर्वप्रथम अतिथियों ने स्व.विजय कुमार खंडेलवाल के छायाचित्र समक्ष माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, इसके बाद रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में मुस्कान सोनी, चिंटू खान, सप्पू साहब, विमल मालवीय, हिमांशु कजोड़े, मोहन प्रजापति सहित अन्य ने 20 यूनिट रक्तदान किया। 

–रक्तदान महादान–

भाजपा नेता अतीत पवार ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि रक्त की पूर्ति रक्त दाताओं से ही हो सकती है। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि निश्चित रूप से रक्तदान करें तथा लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। हेल्प केयर यूथ क्लब की संचालक मुस्कान सोनी, चिंटू खान ने बताया कि उनके द्वारा समाजसेवा के कार्य किए जा रहे है। इसी कड़ी में भाजपा के पितृ पुरुष पूर्व सांसद स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल की पुण्य तिथि के अवसर पर संस्था द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। रक्तदान से कोई परेशानी नहीं होती है, गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगो लोगों की मदद के लिए हमे जरूर रक्तदान करना चाहिए।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!