20 वर्षीय प्रार्थना मसीह ने लगवाया कोरोना का टीका
उत्साही प्रार्थना टीकाकरण के पश्चात् हैं गौरवांवित
बेेेतूल:- बैतूल निवासी 20 वर्षीय कुमारी प्रार्थना मसीह पिता श्री कमलेश मसीह माता श्रीमती विशालम मसीह ने 5 मई 2021 को कोविड का वैक्सीनेशन कराया। को-वैक्सीन से टीकाकृत 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग की पात्र हितग्राही कुमारी प्रार्थना ने टीका लगवाने के पश्चात् बताया कि इस टीकाकरण के लिये उनके मन में बहुत उत्साह था। आज टीकाकरण करवाकर वे बहुत गौरवांवित महसूस कर रहीं हैं। उनके परिवार में उनके माता-पिता भी कोरोना का टीकाकरण करवा चुके हैं। उन्होंने टीके को पूर्णत: विश्वसनीय एवं सुरक्षित बताया तथा कहा कि टीका लगवाने के बाद भी साबुन से बार-बार हाथ धोना, मास्क लगाना एवं सुरक्षित दूरी बनाए रखना बहुत जरूरी है।
कुमारी प्रार्थना पीपुल्स कॉलेज भोपाल की बीडीएस की छात्रा हैं एवं उन्होंने इस नारे के साथ अपना संदेश अन्य सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाया कि ‘‘हम युवक-युवतियों ने ठाना है, कोविड का टीका लगवाना है, कोविड से जंग-वैक्सीनेशन के संग’’
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. तिवारी ने ऐसे सभी उत्साही युवक-युवतियों को पात्रता एवं प्रक्रिया अनुसार टीकाकरण कराने पर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।