सुखाढाना मेन रोड पेट्रोल पंप पर मारपीट करने वाले 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में अन्य आरोपियों की तलाश जारी

RAKESH SONI

सुखाढाना मेन रोड पेट्रोल पंप पर मारपीट करने वाले 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में अन्य आरोपियों की तलाश जारी

सारणी। दिनांक 13/9/23 को चंद्राश फ्युल स्टेशन सुखाढाना मेन रोड घोड़ाडोंगरी दोपहर करीब पौने दो बजे पेट्रोल पंप पर मैनेजर कमलेश विश्वकर्मा और उसके साथी रविन्द्र निवारे व सुखनंदन धुर्वे पेट्रोल देने का कार्य कर रहे थे कि तभी एक ब्लैक कलर की पल्सर तीन लड़के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने आये और सौ रूपये का पेट्रोल डलवाया , पेट्रोल डालने की बात पर से तीनों लड़कों एवं मैनेजर कमलेश के बीच विवाद कहा सुनी हो गई थी, तब वह लोग वहा से घोड़ाडोंगरी तरफ चले गये । इसके बाद करीबन तीन बजे वह तीनो अपने साथ तीन चार मोटर सायकल से ग्राम घोड़ाडोंगरी तरफ से डंडा, होस पाईप लेकर पेट्रोल पंप पर आये और उन सभी लोगो ने गंदी गलियां देते हुए सभी ने डंडा, होस पाईप व हाथ मुक्को से मैनेजर कमलेश के साथ मारपीट किए, और भाग गए, रिपोर्ट पर बलवा एवं अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। घटना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नीरज सोनी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री रोशन जैन के मार्गदर्शन में सारणी पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए CCTV फुटेज की सहायता से आरोपियों की पतासाजी कर 10 आरोपियो को चिन्हित किया गया जिसमें दो आरोपियों (1) रोहित अली पिता जलाल अली उम्र 22 वर्ष निवासी ओझाढाना घोड़ाडोंगरी थाना सारणी (2) बिट्टू उर्फ मेहबूब अली पिता हबीब अली उम्र 20 वर्ष निवासी नागदेव कॉलोनी घोड़ाडोंगरी थाना सारणी को गिरफ्तार किया गया है एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल बरामद की गई है। एवं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जिन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!