18 से 44 आयु वर्ग की ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया

RAKESH SONI

18 से 44 आयु वर्ग की ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग प्रक्रिय

बैतूल:- राज्य शासन के निर्देशानुसार कोविड वैक्सीनेशन सेशन जिस दिन आयोजित होना है उसके एक दिन पूर्व प्रात: 9 से 11 बजे के बीच में सेशन पब्लिश होते हैं, अत: उस समयावधि में 18 से 44 वर्ष के रजिस्टर्ड हितग्राही स्वयं अपने मोबाइल/कंप्यूटर से कोविन पोर्टल पर जो टीकाकरण सेशन दिख रहे हैं उनमें से किसी सेशन पर अपना टीकाकरण शेड्यूल करेंगे और यदि स्लॉट उपलब्ध हुआ तो वे अपनी बुकिंग करवा पायेंगे।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार भट्ट ने बताया कि जो भी बेनिफिशियरी पहले से दर्ज हैं उन्हें selfregistration-covin-gov- पद वाली साइट पर जाकर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है, और ओटीपी आएगा उसे डालना होगा, जैसे ही ओटीपी डालेंगे, उनको अपनी डिटेल दिखेगी। उसमें जाकर उन्हें वापस शेड्यूल में जाकर जो भी नजदीक का सेंटर हो या अपनी च्वाइस के सेंटर में अपनी च्वाइस के टाइम स्लॉट में अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी। यदि कोई व्यक्ति रजिस्टर्ड नहीं है तो उसे पूरी प्रोसेस फॉलो करनी होगी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!