17 माध्यमिक शालाओं को मिलेगा फर्नीचर
बैतुल। समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रारंभिक शिक्षा अंतर्गत जिले की 17 माध्यमिक शालाओं के बच्चों को फर्नीचर प्रदान किया जा रहा है। जिला परियोजना समन्वय श्री सुबोध शर्मा ने बताया कि एक परिसर एक शाला स्थित शालाओं में अधिक दर्ज संख्या वाली शालाओं को फर्नीचर प्रदान करने के लिए चिन्हित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिले से वार्षिक कार्य योजना में माध्यमिक शालाओं के बच्चों के लिए भी फर्नीचर इत्यादि के प्रस्ताव सम्मिलित किए जाते हैं। राज्य स्तर से स्वीकृत इन शालाओं को फर्नीचर प्राप्त होगा। प्राप्त होने वाले फर्नीचर के अंतर्गत प्रति टेबल बेंच की कीमत लगभग 6600 रुपए है। इससे इन शालाओं के लगभग 3500 बच्चे लाभान्वित होंगे।
Advertisements
Advertisements