15 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित
बैतुल:- मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) के अनुसार देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों के निष्पादन की व्यवस्था वर्ष 2021-22 के द्वारा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2021 को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार उराव ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2021 दिन रविवार को बैतूल जिले की सीमा में स्थित समस्त देशी/विदेशी मदिरा के विक्रय को निषिद्ध घोषित किया गया है। जिले की सीमा में स्थित समस्त देशी मदिरा दुकानें, विदेशी मदिरा दुकानें, एफएल-7 अनुज्ञप्त परिसर (रेस्टोरेंट/बार/कैंटीन) अनिवार्य रूप से बंद रखी जाएगी। साथ ही मदिरा का अवैध विक्रय एवं परिवहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
Advertisements
Advertisements