सीटू का 14 वां राज्य सम्मेलन 1 नवम्बर से रीवा मे

RAKESH SONI

सीटू का 14 वां राज्य सम्मेलन 1 नवम्बर से रीवा मे

सारणी। सेंटर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) राष्ट्रीय सम्मेलन जनवरी माह में बैंगलूर में होने जा रहा है। उसके पूर्व सभी राज्यों में सम्मेलन कर केंद्र एंव राज्य सरकारों की जन विरोधी एंव गलत नीतियों पर महत्वपूर्ण चर्चा की जा रही है। इसी तारतम्य में , वेकोलि अध्यक्ष जगदीश डिगरसे ने बताया की रीवा के एसएएफ चौराहा स्थित सिंधु भवन में सीटू अपना 14 वां राज्य स्तरीय सम्मेलन करने जा रहा है। 1 नवम्बर से शुरु होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन में सीटू के राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ. के हेमलता, राष्ट्रीय महासचिव स्वदेश देवराय एवं राष्ट्रीय सचिव केएन उमेश शिरकत करेंगे। जिसमें विभिन्न उद्योगों एंव जिलो के निर्वाचित तीन सौ प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया। तीन दिवसीय सम्मेलन मजदूर नेता कामरेड विद्याशंकर मुफलिस एंव पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुबीर तालुकदर की स्मृति में किया जायेगा। जिसमें मनीश शुक्ला की स्मृति पर आम सभा संपन्न हुई। साथ ही

मजदूरों के लिए शहादत देने वालों की याद में 1 नवबंर को दोपहर कालेज चौराहा से विशाल रैली निकाली गई जो कोठी कम्पाऊंड में सभा के रूप में परिवर्तित होगी। दूसरे दिन केंद्र एंव राज्य सरकारी की नीतियों एंव बढ़ती हुई मंहगाई और बेरोजगारी के विरोध पर गहन विश्लेषण कर मजदूरों, किसानों के संघर्षो को लेकर रणनीति बनाई जायेगी। सम्मेलन के अंतिम चरण में तीसरे दिन अर्थात 3 नवबंर को राज्य भर के प्रतिनिधि विचार मंथन कर आगामी तीन वर्षों के लिए राज्य पदाधिकारी, राज्य समिति सदस्य तथा अखिल भारतीय सम्मेलन में भागीदारी के लिए प्रतिनिधियों का निर्वाचन करेगी।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!