14 अप्रैल पर आयोजित तथागत बुद्ध एवं बाबासाहेब कि प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम स्थगित
सारनी। कोयलांचल नगरी पाथाखेड़ा वार्ड क्रमांक 15, अंबेडकर नगर के संत गुणवंत सेवा समिति प्रांगण में 14, अप्रैल को तथागत गौतम बुद्ध एवं भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण का कार्यक्रम कोविड 19 एवं लॉकडाउन के चलते स्थगित कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसा संत गुणवंत युवा समिति सारणी, भारतीय आदर्श युवा मंडल बौद्ध समाज सारणी एवं भीम सेना ब्लाक संगठन सारणी के संयुक्त तत्वाधान में 14 अप्रैल को 130वी अंबेडकर जयंती के महापर्व पर तथागत गौतम बुद्ध एवं भारत रत्न डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 15, गुणवंत प्रांगण के पास पाथाखेड़ा में किया जाना था। किंतु बैतूल शासन के आदेश अनुसार जिले के समस्त क्षेत्रों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। कोविड-19 एक जानलेवा महामारी बिमारी को लेकर शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए तथागत गौतम बुद्ध एवं डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम को समितियो द्वारा आगामी कुछ समय तक स्थगित किया जाता है। समितियो ने सभी प्रबुद्ध जनों से निवेदन किया कि तथागत गौतम बुद्ध एवं भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब अंम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण कोविड 19, एवं बैतूल लॉकडाउन को देखते हुये संभवत कुछ दिनों बाद या बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आयोजन समितिया प्रतिमा अनावरण का कार्य कर सकती हैं जब भी प्रतिमाओ का अनावरण कार्यक्रम होगा आपको सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से आपको अवगत किया जाएगा।