पवित्र नगरी में 18 जून क़ो आजादी की अलख जगाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दादा धर्माधिकारी की 125 वी जयंती महोत्सव । 

RAKESH SONI

पवित्र नगरी में 18 जून क़ो आजादी की अलख जगाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दादा धर्माधिकारी की 125 वी जयंती महोत्सव । 

मुलताई। आगामी 18जून रविवार को दोपहर 4बजे अरिहंत लॉन में साहित्यिक गतिविधियों के तहत आचार्य दादा धर्माधिकारी जी की 125 वी जयंती महोत्सव के रूप में उत्साह पूर्वक मनाई जाएगी 

यह जानकारी देते हुए जयंती समारोह समिती के संयोजक संजय राजू पाटनकर ने बताया कि हमारी धार्मिक धरोहर मां ताप्ती जी की उद्गम स्थली श्री क्षेत्र मुलताई में सर्वोदयी मार्गदर्शक , चिंतक विचारक, लेखक भूदान आंदोलन को नेतृत्व , और आज़ादी की अलख जगाने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नगर का गौरव साहित्यिक धरोहर

आचार्य दादा ( शंकर त्रंब्यक ) धर्माधिकारी की 125 वी 

जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया है 

जो आगामी 18 जून दिन रविवार सायंकाल 4 बजे स्थान अरिहंत लॉन मुलताई में सम्पन्न होगा।

गौरतलब है कि धर्माधिकारी परिवार मूलतः श्री क्षेत्र मुलताई निवासी है जो बरगद वृक्ष के समान विस्तारित होकर पूरे देश में महत्वपूर्ण पदों पर शुभोषित होकर देश सेवा कर रहे हैं खास तौर पर अधिकांश सदस्य न्यायपालिका कार्यपालिका और सामाजिक सरोकार के छेत्र में अपनी पहचान बनाए हुऐ है।

जिनके आधार स्तंभ आचार्य दादा धर्माधिकारी ने भी स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भाग लेकर महात्मा गांधी के साथ जन जागरण के लिए विभिन्न दायित्वों का निर्वाहन करते हुऐ राष्ट्रीय स्तर पर कार्य किया साथ ही सर्वोदय विचारधारा को पल्लवित करते हुऐ आचार्य विनोबा भावे के साथ भी , भूदान आंदोलन को मार्गदर्शन एवम नेतृत्व प्रदान कर अंतकाल तक संन्यासी जीवन वर्धा आश्रम में व्यतीत किया इस दौरान आपने जनउपयोगी साहित्य की रचना की कई किताबो का सफल लेखन भी किया साथ ही जन जागरूकता की निरंतर अलख जगाने का काम किया । 

दादा धर्माधिकारी जयंती समारोह समिती ने सभी देशप्रेमी नागरीको से अधिक से अधिक संख्या में जयंती महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की हैl

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!