12 फिट दक्षिणेश्वरी माता महाकाली दीपावली में होगी विराजमान

RAKESH SONI

12 फिट दक्षिणेश्वरी माता महाकाली दीपावली में होगी विराजमान

सारनी:- दक्षिणेश्वरी महाकाली की 12 फीट की मूर्ति दक्षिणेश्वरी काली समिति हॉस्पिटल कॉलोनी बाजार मोहल्ला पाथाखेड़ा में विराजमान होगी समिति के अध्यक्ष मधु जगदेव जी ने बताया कि माता महाकाली का यह स्वरूप कालिबाड़ी उत्तर कोलकाता में, बैरकपुर में, विवेकानन्द सेतु के कोलकाता छोर के निकट, हुगली नदी के किनारे स्थित एक ऐतिहासिक हिन्दू मन्दिर है। इस मंदिर की जो हिन्दू देवी काली माता है। यह कलकत्ता के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है, और कई मायनों में, कालीघाट मन्दिर के बाद, सबसे प्रसिद्ध काली मंदिर है। इसे वर्ष १८५४ में जान बाजार की रानी रासमणि ने बनवाया था।विभिन्न प्रकाश के धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम 9 दिनों तक होंगे समिति के उपाध्यक्ष अजय सोनी सचिव गोलू विश्वकर्मा कोषा अध्यक्ष संजय धड़ से एवं निशांत भंडारे ने बताया कि क्षेत्र के सभी हिंदू संगठन सहयोग कर रहे हैं एवं सामाजिक कार्य कार्यकर्ता का भी पूरा सहयोग मिल रहा है माता महाकाली के विराजमान होने का यह प्रथम वर्ष और प्रथम वर्ष में ही क्षेत्रवासी काफी उत्साहित हैं।
महाकाली का विसर्जन 12 दिसंबर को विशाल भंडारे के साथ होगा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!