12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित।

बैतुल। जिला मुख्यालय पर शासकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद, संयुक्त कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मंडराह, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्रीमती रीता डहरिया सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं नवीन मतदाता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त प्राध्यापक एवं वरिष्ठ नागरिक श्री एमके मेहता थे।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री बैंस द्वारा उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदाता की शपथ दिलवाई गई। इसके पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मेहता ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से प्राप्त संदेश का वाचन किया। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्रीमती डहरिया द्वारा निर्वाचन के प्रतिवेदन का वाचन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा नवीन मतदाताओं को निर्वाचन पहचान पत्र वितरित किए गए। इस दौरान राष्ट्रीय मतदाता के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। इसके अलावा फोटो निर्वाचक नामावली विशेष सक्षिप्त पुनरिक्षिण कार्य मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। कार्यक्रम के अंत मे संयुक्त कलेक्टर श्री मंडराह ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कृष्णा हजारे ने किया।