11 सितंबर को गेहूंबारसा एवं 18 सितंबर को फोफल्या में आयोजित होगा ग्राम संवाद
बैतूल। कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत समस्याओं के निराकरण, व्यक्तिगत शिकायतों/समस्याओं के निराकरण तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया ग्राम संवाद कार्यक्रम 11 सितंबर को प्रभातपट्टन विकासखंड के गेहूंबारसा एवं 18 सितंबर को विकासखंड शाहपुर के फोफल्या क्लस्टर में आयोजित होगा।
इसके लिए गेहूंबारसा क्लस्टर में ग्राम पंचायत पचधार, बिसनूर, जामठी सवासन, वलनी, रगडग़ांव, मोरण्ड, चारसी, गेहूंबारसा, बोरपेंड, रजापुर, चिखलीमाल, नांदकुड़ी एवं काजली ग्राम पंचायत का चयन किया गया है।
इसी तरह फोफल्या क्लस्टर में ग्राम पंचायत ढोढरामऊ, टिमरनी, डाबरी, धनवार, फोफल्या, टांगनामाल, चिखलीरैयत, केसिया, मूढ़ा, हांडीपानी एवं पावरझण्डा ग्राम पंचायत का चयन किया गया है।
Advertisements
Advertisements