सारणी बोरी घाट मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त जागरूक और समाज सेवियो ने किया सुधार कार्य

RAKESH SONI

सारणी बोरी घाट मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त

जागरूक और समाज सेवियो ने किया सुधार कार्य

सारणी। सारणी से आमला जाने वाला मार्ग बोरी घाट पर बैलोण्ड के आगे चढ़ाई पर घाट का बहुत बड़ा हिस्सा भारी वाहनों के कारण क्षतिग्रस्त होकर गड्डा हो गया जिससे आवागमन करने वाले दोपहिया चार पहिया वाहन चालको को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था

घाट का बहुत बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से कई दुपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे थे जिसको देखते हुए गांव के कुछ जागरूक नागरिक और समाजसेवियों ने क्षतिग्रस्त मार्ग को ठीक करने का बिड़ा उठाया और फिर आपस में चंदा करके मार्ग को गिट्टी रेता और सीमेंट से ठीक करने का कार्य किया। उनके इस कार्य की मार्ग से आने जाने वाले लोगों ने प्रशंसा की। वही घाट पर बने गड्ढे की मरम्मत कर रहे नागरिकों ने कहा कि यह कार्य पीडब्ल्यू का है तथा इस मार्ग से जनपद अधिकारी भी गुजरते हैं लेकिन फिर भी उनका ध्यान इस क्षतिग्रस्त मार्ग की ओर नहीं गया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!