मुलताई नगर में जल्द ही 101 फिट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया जायेगा 

RAKESH SONI

मुलताई नगर में जल्द ही 101 फिट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया जायेगा 

मुलताई। नगर में शीघ्र ही 101 फिट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाएगा, वही 15 अगस्त पर इसी ध्वज का रोहण किया जाएगा। समाजसेवी लोकेश गीदकर द्वारा यह ध्वज लगाया जा रहा हैं,इसके लिए उन्होंने नगर पालिका में आवेदन देकर 101 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए जगह मांगी है। नगर पालिका में सौपे पत्र में लोकेश गीदकर ने बताया कि मुलताई क्षेत्रवासियों का राष्ट्र के प्रति प्रेम व समर्पण देखते हुए व राष्ट्रीय एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए वह स्वेच्छा से मुलताई नगर में शासकीय मापदंड के अनुरूप 101 फीट कि ऊंचाई वाला राष्ट्रिय ध्वज भेट करना चाहता हूँ । जिसे लगवाने में आने वाला सम्पूर्ण व्यय उनके द्वारा वहन किया जायेगा, साथ ही उसका मेंटेनेंस भी समय समय पर कराया जाएगा। यदि जल्द से जल्द अनुमति प्रदान की जाती है तो आगामी 15 अगस्त 2023 के पूर्व कार्य पूर्ण करते हुए स्वंत्रता दिवस के अवसर पर उद्घाटन कर ध्वजारोहण किया जाएगा। विगत समय से लगातार समाज सेवा  काम कर रहे हैं लोकेश

मुलताई निवासी लोकेश लगातार समाज सेवा के कार्य कर रहे हैं ।उनके द्वारा किसानों के खेतों में जुताई बुवाही प्रोग्राम चलाया जा रहा है एवं अभी तक वे 1000 एकड़ से ज्यादा खेतों में जुताई बुआई ही करवा चुके हैं,इसके अलावा मां ताप्ती की प्रतिमाएं विभिन्न कार्यालयों में लगवाने के साथ-साथ मुलताई में शिवाजी की प्रतिमा भी उनके द्वारा लाई गई है।अब वे राष्ट्र एक सौ एक फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाना चाह रहे हैं।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!